सोनारायठाढ़ी: मोटरसाइकिल दुर्घटना में परसोंडीह निवासी युवक गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए सीएचसी से किया रेफर
बैजुकुरा परसोडीह निवासी मोटरसाइकिल दुर्घटना में बस स्टैंड के समीप गिरकर घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों के पहल पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज को लेकर पहुंचाया गया जहां उपचार के बाद उनकी गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज और जांच को लेकर सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया।