मऊरानीपुर: आगरा से बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा पर निकले भक्त का मऊरानीपुर में नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत
आगरा से पैदल यात्रा कर बागेश्वर धाम जा रहा भक्त अरुण कुमार रविवार की सुबह 8 बजे मऊरानीपुर पहुंचा।जहां नगर में प्रवेश करते ही लोगों ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया। भक्त अरुण कुमार ने बताया कि वह अपनी खुशहाली और परिवार की मंगल कामना के लिए बागेश्वर धाम सरकार के चरणों में जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि यह यात्रा उन्होंने करीब 10 दिन पहले आगरा से शुरू की थी ।