बांसगांव: बेलीपार थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में करीब एक दर्जन लोग जख्मी, इलाज जारी
बेलीपार थाना क्षेत्र में बुधवार कों शाम तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वही सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गोरखपुर भेजा दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर महावीर छपरा चौराहे के पास बेलीपार थाने के समीप शाम करीब 5:00 बजे हुई।