भुसावर: भुसावर थाना पुलिस ने सट्टेबाजी के एक पुराने मामले में फरार सटोरिए को किया गिरफ्तार
भुसावर थाना पुलिस ने सट्टेबाजी के एक पुराने मामले में फरार चल रहे सटोरिए को गिरफ्तार किया है। 25 अक्टूबर 2025 को सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने गांव गढ़ी ब्राह्मण में सट्टे की खाईवाली करते हुए आरोपी महिपाल पुत्र दौलतीराम मीना निवासी मैनापुरा, थाना भुसावर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से 1960 रुपये नकद सट्टा राशि बरामद की गई थी। घटना के दौरान आरोपी का