हमीरपुर: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने धर्मपुर का दौरा किया, कहा- हुआ बहुत नुकसान
धर्मपुर में आई आपदा में दौरा करने पर सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार 11 बजे कहा कि धर्मपुर में बहुत ही दुखदायी आपदा आई है और वहंा पर बहुत जयादा नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि बारह बारह फुट पानी दुकानों में घुसने से सारा सामान ख्राब हुआ है और बसें भी दो सौ मीटर दूर उल्टी पडी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर में सारे रास्ते टूटे हुए है।