हमीरपुर: नारायच गांव में पिता द्वारा चांदी के सिक्के मांगने के बाद पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हमीरपुर मौदहा कोतवाली एरिया के गांव नारायच में पिता भूरा द्वारा पुत्र गोलू से चांदी के सिक्कों की मांग की उसके बाद चालक पुत्र गोलू ने गुरुवार को रात में घर में लगे पंखा में रस्सी बांध कर फांसी लगा जान दे दी। गोलू के फांसी लगाने की चर्चा एक बजे से चल रही है।