सरस्वती विहार: त्रिनगर में मशीन द्वारा की गई सीवर लाइन की सफाई
त्रिनगर: त्रिनगर से विधायक तिलक राम गुप्ता के नेतृत्व में आज रविवार छुट्टी वाले दिन दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा शकूर पुर के बहुत से ब्लॉकों (C/I/H/G) में सीवर की मैनुअल और मशीन द्वारा सफाई करके बंद लाइनों को खोला गया।