हुसैनाबाद: हुसैनाबाद में बोरसी के धुएं से दम घुटने से नानी-नातिन की मौत, मां रेफर, पुलिस जांच में जुटी
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के फुलडीहा गांव में बोरसी के धुएं से दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर है।तीनों एक ही परिवार के हैं. मृतकों में 70 वर्षीय सुनहरा उर्फ मुरैना देवी और 15 वर्षीय माया कुमारी है। दोनों रिश्ते में नानी-नातिन हैं।वहीं घटना में मृतका माया कुमारी की 40 वर्षीय मां किरण देवी गंभीर है।उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर