करौं: करौं-सीरिया सड़क की मरम्मत का अधूरा काम लोगों के लिए मुसीबत, ग्रामीणों ने की शिकायत
Karon, Deoghar | Nov 23, 2025 करौं से सीरिया सड़क की अधूरी मरम्मत ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मार्च 2024 में निविदा निकलने के डेढ़ साल बाद, करीब चार महीने पहले संवेदक द्वारा मरम्मत का काम शुरू किया गया, लेकिन केवल सड़क किनारे मिट्टी डालकर ही छोड़ दिया गया। इससे सड़क पर बिखरे पत्थरों और गिट्टी के कारण दुर्घटनाएं और वाहनों के पंचर होने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस समस्या के समा