भैंसाखाना में चोरी करने वाला आरोपी जेवरात व नगदी के साथ गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
सतना के सिटी कोतवाली के भैंसाखाना में अज्ञात चोर ने अमर कोरी के सूने घर में चोरी की घटना घटी को अंजाम दिया था। रिपोर्ट की बिना पर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना में जुटी थी,साथ ही आरोपी को सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार की शाम न्यालय में किया पेश।