बुंडू: बुंडू में आजसू पार्टी द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
Bundu, Ranchi | Nov 9, 2025 दिनांक 9 /11/2025 को आजसू पार्टी बुण्डू द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 1600 मीटर दौड़ में पहला स्थान कामिन अहीर (डोमनडीह), द्वितीय स्थान उमेश मुंडा ( दारिदा), तृतीय स्थान अजय कुमार बेदिया( सिल्ली), चतुर्थ स्थान जितेन अहीर (सुमानाडीह) एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ललिता मुंडा ( बुंडू) द्वितीय स्थान बुधनी कुमारी (तमाड़) तृतीय स्थान करिश