जावरा: पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनोद टीम ने आरोपी के घर से 8 पेटी शराब जब्त की, बड़ी कार्रवाई
Jaora, Ratlam | Oct 18, 2025 रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ढोढर पुलिस से आज शनिवार शाम के 4:00 बजे मिले प्रेस नोट के मुताबिक शराब की सूचना पर निरीक्षक आनंद से आजाद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई सूचना अनुसार पुलिस टीम माया खेड़ा स्थित आरोपी अनुरोध उर्फ कालू चौहान के घर के सामने दबे दी जहां से 8 पेटी अवध शराब जप्त की गई कुल 85.800 बल्क लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत₹25000बताई।