जोशियाड़ा: गंगोरी क्षेत्र से लापता पत्रकार की खोजबीन लगातार जारी, अब तक नहीं मिला कोई पता
गत गुरुवार रात लगभग 11 बजे से उत्तरकाशी गंगोरी क्षेत्र से लापता हुए पत्रकार की भागीरथी नदी में sdrf टीम, तथा गोताखोर चिन्यालीसौड के द्वारा खोजबीन की जा रही है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। Sdrf टीम जोशियाडा झील, गंगोरी क्षेत्र, मनेरा क्षेत्र में गंगा भागीरथी नदी में लगातार खोजबीन कर रही है। वहीं लापता पत्रकार के परिवारजन भी घटना स्थल पर मौजूद हैं।