मुलताई: आदित्य टेकाम हत्याकांड: हत्यारे को फांसी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने किया मुलताई बंद
Multai, Betul | Nov 2, 2025 28 अक्टूबर का आदित्य काम की चाकू मार का हत्या कर दी गई थी जिसकी विरोध में रविवार को आदिवासी समाज ने दोपहर 2:00 के बाद मुलताई बंद का आह्वान किया और बाजारों में घूम घूम कर दुकान बंद कराई।