दिनारा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बुधवार 1 बजे प्रखंड स्तरीय पीबीएल (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मधुरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने गणित एवं विज्ञान विषयों में अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।