मनिहारी: गुप्त सूचना पर मनिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार लीटर देशी शराब बरामद कर नष्ट की
मनिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लगभग 4 हजार लीटर निर्मित औरअर्धनिर्मित देशी शराब बरामद कर नष्ट कर दिया।इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण और चूल्हों को भी नष्ट किया गया। यह कार्रवाई लखपुरा, दिलारपुर,मुसहरी और बेल टोला में की गई।सहायक थाना अध्यक्ष राजकुमार ने शनिवार को 8 बजे रात में बताया कि गुप्त सूचना पर करवाई किया गया