ग्वालियर गिर्द: महिला नर्स ने अस्पताल अधीक्षक और नेफ्रोलॉजिस्ट पर दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा, संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप
अंचल के सबसे बड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ जी एस गुप्ता और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ शिवम यादव के खिलाफ एक दलित महिला नर्स ने छेड़खानी और जातिगत अपमान करने का मुकदमा कंपूथाने में दर्ज कराया है महिला का आरोप है कि वह कल डॉक्टर यादव के चेंबर में गई थी जहां उसे अधीक्षक के साथ कंप्रोमाइज करने के लिए उकसाया गया ऐसा नहीं करने पर उसका नौकरी करना मुश्किल कहा.