चितरा कोलियरी प्रबंधन के निर्देश पर बुधवार शाम 5 बजे ECL सिक्योरिटी, CISF व चितरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 7 बाइक व 4.5 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। बताया कि कोलियरी वर्क शॉप के समीप ही अवैध कोयला लदे 7 बाइक को जब्त किया। जबकि बाइक चालक भागने में सफल रहा। बताया कि जब्त कोयला कोलियरी डंप में जमा करके जब्त बाइक पुलिस को सौंप कार्रवाई का निर्देश दिया है।