शाहाबाद: बिजली उपकेंद्र नरखेड़ा से सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान रहे, बाद में सप्लाई शुरू हुई
बिजली उपकेंद्र बरखेड़ा के सैकड़ो विद्युत उपभोक्ता बिजली को लेकर परेशान रहे। पांच घंटे उपभोक्ता परेशान रहे। पनवडिया में आई खराबी को लेकर उपभोक्ता परेशान रहे है। विद्युत कर्मचारियों ने कहा खराबी आ जाने के कारण उपभोक्ता परेशान हुएं हैं। यह तस्वीर शनिवार दोपहर 2:30 बजे की है जब विद्युत वितरण खंड नरखेड़ा में विद्युत सप्लाई बंद थी हालांकि बाद में सप्लाई शुरू हो गई