भानपुरा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ महाराज ने ज्योर्तिमठ अवंत शंकराचार्य मठ,भानपुरा पीठ की मालाकाना हक व स्वत्व की कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से हड़पे जाने के आरोप में न्यायालय भानपुरा में परिवाद प्रस्तुत किया। वे स्वयं न्यायालय में उपस्थित हुए और अपने अधिवक्ता महेशचंद भटनागर के माध्यम से आरोपियों के विरुद्ध शिकायत की।