अमरवाड़ा: सेवा सहकारी समिति छुई में परमिट के बाद भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रही, आवेदन में हो रहा विवाद
सेवा सहकारी समिति छुई में किसानों को परमिट कटवाने के बाद भी समय पर यूरिया नहीं मिल रही है जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश व्याप्त थे किसानों ने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक खड़े होना पड़ता है उसके बावजूद भी उड़िया नहीं मिलती है व्यवस्था बनाने की मांगहै