सिवनी: कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक संपन्न, लंबित मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश
Seoni, Seoni | Dec 29, 2025 सिवनी कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर सी.एल. चनाप सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक के दौरान कलेक्टर ने समय-सीमा, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की।