नानपारा: रिसिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना रिसिया की पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। थाना रिसिया अंतर्गत निवासी मुन्नीलाल पुत्र रंगीलाल, लल्लू पुत्र स्व० हरीराम, इकबाल अहमद पुत्र मुस्ताक, कैलाश पुत्र रंगीलाल, जाबिर पुत्र बदलू, कोयली पुत्र भुजऊ, समेत सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया