ग्राम पंचायत खालसा पुर में नई योजना विकसित भारत की राम जी योजना को लेकर पंचायत सचिव ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों को आज दिन शनिवार समय लगभग 2:00 बजे जानकारी दी गई सचिव ने बताया योजना पहले मनरेगा के नाम से संचालित थी मनरेगा के तहत एक श्रमिक को वश में 100 दिन का रोजगार मिलता था अब सरकार ने इसका नाम बदलकर विकसित भारत की राम जी कर दिया गया है