सोमवार अपराह्न करीब 4 बजे दलाबड़ पंचायत में धान अधिप्राप्ति हेतु लेम्पस (लैम्पस) का उद्घाटन प्रखंड उप-प्रमुख समर माजी एवं पं० समिति सदस्य गुलशन अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया।लेंस के सचिव नदिया नंद घोष ने किसानों से अपील करते कहा कि निर्धारित सरकारी उचित दर 2450 रु० प्रति कुंटल धान खरीदी जाएगी|