करेरा: करैरा में नवरात्रि पर्व पर खाटू श्याम का भव्य दरबार और संकीर्तन, इत्र व पुष्प वर्षा से हुआ भव्य आयोजन
करैरा-शारदिय नवदुर्गा पर इन दिनों नगर के सभी पंडालों मै झाँकियाँ साजाई जा रही है माँ की आराधना की जा रही तो वही नव दुर्गा उत्सव के उपलक्ष्य में न्यू रामराजा सेवा समिति ब्लाक बाली गली में शुक्रवार की रात श्री खाटू श्याम भजन संध्या एवं भब्य दरबार और इत्र वर्षा,पुष्प वर्षा का भव्य कार्यक्रम किया गया वही श्याम भक्त शशिकान्त विश्वकर्मा के द्वारा यह आयोजन किया गया