कुडगांव पुलिस ने दो जनों सट्टे की खाई वाली करते हुए और एक शख्स को तेज आवाज में डैक मशीन बजाते हुए गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी मंजू फौजदार ने शनिवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मय टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान सलेमपुर में सट्टे की खाई वाली करते हुए आरोपी कासिम खान पुत्र जाहिद खान आदि को गिरफ्तार किया।