बैतूल: गन्नाबाड़ी में घात लगाए 8 फीट के इंडियन रॉक पाइथन का सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, कुम्हारटेक गांव का मामला
Betul, Betul | Sep 15, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमार टेक में 8 फीट का विशाल अजगर जिसे इंडियन रॉक पाइथन कहा जाता है घाट लंबा लगाकर बैठा था खेत मालिक ने तत्काल सर्प मित्र को सूचना दी जिसके बाद देश क्यों कर उसे सोमवार शाम 4:00 बजे वन विभाग के माध्यम से धारा को के जंगल में छोड़ा गया