फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में अरवड़ बांध की नहर से सिंचाई का पानी नहीं पहुंचने से किसान गंभीर संकट में आ गए थे। किसानों का आरोप था कि अरवड़ बांध करीब 23.50 फीट तक भरा होने के बावजूद पानी नहीं पहुंचा। पूर्व सरपंच किशन लाल गोदारा के नेतृत्व में किसानों ने ज्ञापन सौंप दी चेतावनी, 7 दिनों में पानी नहीं मिला तो 31 दिसंबर को करेंगे भूख हड़ताल।