झांसी: अटल एकता पार्क में बिना ठेके के वसूले जा रहे पार्किंग के पैसे, पार्षद ने युवक को पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल
Jhansi, Jhansi | Nov 3, 2025 अटल एकता पार्क पर लोगों से पार्किंग के नाम पर पैसे वसूल रहे युवक को पार्षद ने पकड़ लिया। उन्होंने जब युवक से पैसे लेने का कारण पूछा तो वह बोला कि इसका ठेका झांसी विकास प्राधिकरण से मिला है। इस पर पार्षद ने ऐसा कोई भी ठेका नहीं होने की बात कहते हुए जेडीए अधिकारियों से शिकायत की है। उनका कहना है कि जेडीए पहले भी स्पष्ट कर चुका है कि यहां कोई ठेका नहीं है