दांतारामगढ़: पलसाना के गोपालजी का बड़ा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में छप्पन भोग लगाकर किया गया प्रसाद वितरण
सीकर के पलसाना कस्बे के पुराना बाजार स्थित गोपालजी का बड़ा मंदिर में बुधवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। महत मनोहर शरण शास्त्री के सानिध्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में दोपहर में गोवर्धन पूजा की गई। साथ ही ठाकुर जी का श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।