बैतूल: चिखलार में खेलते समय स्टाप डेम में डूबने से 10 वर्षीय मासूम की मौत, एसडीईईआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू
Betul, Betul | Sep 21, 2025 बैतूल कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम चीखलार में 10 वर्षीय बालक स्टाप डेम में डूब गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई,added की टीम के द्वारा रविवार सुबह 9:00 बजे रेस्क्यू कर शव को बाहर निकल गया।