किशनगढ़: VIP ट्रेड घोटाले का भंडाफोड़, क्राउन डायरेक्टर अब्दुल समद गिरफ्तार, कोर्ट ने 4 दिन के पीसी रिमांड पर सौंपा
बहुचर्चित VIP ट्रेड घोटाले का भंडाफोड़ क्राउन डायरेक्टर अब्दुल समद गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का आरोप मंगलवार रात्रि 8:00 बजे मिली जानकारी आरोपी पर लोगों को अधिक लाभ का झांसा देकर कंपनी में निवेश कराने और बाद में रकम हड़पने का आरोप।Co सिटी IPS अजेय सिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई। कोर्ट ने आरोपी को सौपा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर