टीकमगढ़: पूर्व cm उमा भारती ने किया श्री राम स्मरण कार्यक्रम , सुनाए भजन और कहा 400+ सीटें जीतेजी बीजेपी
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गुरुवार को टीकमगढ़ निवास पर श्री राम स्मरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे उन्होंने राम भजन सुनाए तथा अयोध्या जन्म से जुड़े संस्मरण सुनाए और घटनाओं का जिक्र किया।