खवासा नगर में बीते दिनों रतलाम से आने वाले सोने चांदी के व्यापारी के यहां से 2 बाइक सवार बैग लेकर भाग गए थे उक्त मामले को लेकर सोमवार शाम 5 बजे थांदला एसडीओपी नीरज नामदेव एवं टीआई अशोक कनेश ने पहुंच कर लोहार मोहल्ला स्थित व्यापारी के यहाँ मौका मुआयना किया एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये।