बड़ागांव धसान: बड़ा गांव स्थित चंदेल कालीन पोखना तालाब में गंदगी और अतिक्रमण को लेकर तहसील कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन
बड़ा गांव में स्थित चंदेल कालीन पोखना तालाब बरसों से जलकुंभी गंदगी एवं अतिक्रमण की चपेट के कारण अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। उक्त संबंध में नगर वासियों द्वारा बड़ागांव तहसील कार्यालय में ज्ञापन सोपा गया। इस दौरान बताया गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन क्षेत्र वासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।