बमोरी: चाकरी गांव में वन भूमि पर कब्जे को लेकर झगड़ा, तीन लोगों ने महिला से की मारपीट
Bamori, Guna | Oct 11, 2025 बमोरी थाने के चाकरी गांव में जमीन विवाद पर से महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है|जिसमें फरियादिया मंगुड़ी बाई पत्नी तानसेन भूल उम्र 24 साल निवासी ग्राम चाकरी ने बताया कि मेरी मां बीते रोज 10:30 बजे सुबह हमारे खेत पर थी तब चिल्ला चोट की आवाज आई तो मैं मौके पर पहुंची तो मेरी मां जेताबाई को गांव के ही गवारिया प्रकाश दिनेश जमीन पर कब्जा करने को लेकर मां |