जिला कारागार कन्नौज पर जिलाधिकारी के निर्देशन में “सुरक्षित बचपन निगरानी समिति “ की बैठक आयोजित की गई । समिति की अध्यक्षता राम कृपाल चौधरी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई । कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे तीन बच्चों को “बाल पुष्टाहार “ का वितरण किया गया तथा एक गर्भवती महिला बंदी को भी जननी सुरक्षा किट प्रदान की गई ।