आज़मगढ़: जहानागंज के करऊत ग्रामसभा निवासी 65 वर्षीय पतिराम राम की करंट चपेट में आने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम
जहानागंज के करऊत ग्रामसभा निवासी 65 वर्षीय की पतिराम राम की करंट चपेट में आने से हुई मौत गांव में पसरा मातम परिजनों ने बिजली विभाग पर लगायागंभीर आरोप बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे दरवाजे पर लगी हैंडपंप के पास पानी लेने गए थे तभी करंट की चपेट में आ गए परिजनों ने स्थानीय स्वास्थ केंद्र पर ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया पुलिस ने शव कब्ज में लिया