*मीनाबाजार में निर्माण कार्य में खुली लूट! झामुमो कार्यकर्ताओं का हंगामा, घटिया सामग्री से बन रहा अस्पताल — शिलान्यास करने वाला कौन, किसी को नहीं मालूम!* बिरनी प्रखंड के मीनाबाजार में अस्पताल निर्माण के नाम पर खुली लूट और भारी अनियमितता का पर्दाफाश हुआ है। स्थानीय लोगों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर घटिया गिट्टी, बेंगर सीमेंट और कमजोर सामग्री के इस्तेमाल पर जमकर विरोध किया। सवाल यह है कि लाखों की लागत से बनने वाले इस अस्पताल का शिलान्यास आखिर किसने किया—सरकार के जिम्मेदारों को ही नहीं पता! झामुमो ने किया घेराव, जमकर उठाए सवाल झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मजीद अंसारी, जिला युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष राजू अं