मंडी: 35 सालों से नहीं हुआ जमीन का इंतकाल, नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन: गोपिन्द्र कुमार, सदस्य किसान सभा मण्डी
Mandi, Mandi | Sep 22, 2025 हिमाचल किसान सभा के सदस्य गोपिन्द्र कुमार ने सोमवार दोपहर 3 बजे बताया कि की जिला की सेहली में दुग्ध उत्पादन सहकारी सभा समिति के तहत जो भवन बना है उस जमीन का 35 साल से इंतकाल नहीं हुआ है जिसको लेकर डीसी को एक ज्ञापन प्रेषित किया है।उन्होंने कहा कि जमीन का सभा के नाम इंतकाल ना होने के चलते बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा है।