सिराथू: नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता ने अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप
बृहस्पतिवार दोपहर नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के कार्यालय इलाके के रहने वाले अंजनी पांडे उर्फ बमभोला पांडा पहुंचे हुए थे।उनका आरोप है अधिकारी कर्मचारी अंदर मौजूद थे इसके बावजूद भी उन्हें घण्टों बाहर खड़े रहने को कहा गया।बताया-एक छोटे काम के लिए वह खुद छह बार चक्कर लगा चुके हैं।कहां कि वह सत्ताधारी नेता है उनका यह हाल है तो आम लोगों का यहां क्या होता होगा।