गड़हनी: गड़हनी में सड़क किनारे लगी अवैध दुकान के कारण लगा जाम
गड़हनी में शुक्रवार के शाम 7 बजे अचानक जाम देखने को मिला। जाम का कारण था की कल शनिवार को धनतरेस है जिसको ले ग्रामीण काफी संख्या में बाजार आए थे वहीं सड़क के दोनों किनारे बागर मोड़ से स्टेट बैंक तक अवैध ठेला व दुकान लगाया गया है। ग्रामीणों को गाड़ी खड़ी करने का जगह तक नहीं बचा है। गड़हनी से जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक जाम से निजात नहीं मिलेगी।