कसरावद: कठोरा उद्वहन सिंचाई परियोजना की नहर का वाल्व टूटा, फव्वारे की तरह बहता रहा पानी, 8 खेत जलमग्न
कठोरा उद्वहन सिंचाई परियोजना की नहर का वाल्व टूटा, दो घंटे तक फव्वारे की तरह बहता रहा पानी तेज बहाव से 8 से अधिक खेत जलमग्न, चना–गेहूं की फसलों को नुकसान कठोरा उद्वहन सिंचाई परियोजना के अंतर्गत दोगांवा मार्ग स्थित सिंचाई पाइपलाइन का वाल्व गुरुवार 2 बजे वाल्व टूटते ही पानी तेज रफ्तार से फव्वारे की तरह बाहर निकलने लगा और करीब दो घंटे तक तक पानी बहा।