सिहोरा: खितौला इंसाफ स्मॉल बैंक डकैती कांड का खुलासा पार्ट-3: बैंक किस्त की तरह गोल्ड की रिकवरी
खटोला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े करीब 15 किलो सोना लूटने वाले आरोपियों की तलाश में सोने की बरामदगी में जुटी पुलिस ने तीन आरोपियों से 400 ग्राम सोना जप्त किया है। बैंक लूट कांड का पुलिस तीसरी बार खुलासा कर रही है। जैसे-जैसे पुलिस को सोना अपराधी या सहयोगी मिलते जा रहे हैं। पुलिस उस हिसाब से सनसनी खेज मामले का खुलासा करती जा रही है।