बेटी बचाओ अभियान – काशी में 1 लाख 20 हजार अजन्मी बेटियों के लिए हुआ 'मोक्ष श्राद्ध'
Sadar, Varanasi | Sep 15, 2025 बेटी बचाओ अभियान – काशी में 1 लाख 20 हजार अजन्मी बेटियों के लिए हुआ ‘मोक्ष श्राद्ध’ वाराणसी। कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से काशी में मातृ नवमी के अवसर पर एक अनूठा अनुष्ठान आयोजित किया गया। दशाश्वमेध घाट पर आगमन संस्था के संस्थापक डॉ. संतोष ओझा ने 12वें वर्ष भी 1 लाख 20 हजार अजन्मी बेटियों की मोक्ष की कामना करते हुए ‘नैमित्तिक