कुम्हेर बार एसोसिएशन कुम्हेर के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में भगत सिंह सूरौता ने 29 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।पूरन सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि कुल 80 मत पड़े। इनमें 54 मत प्राप्त कर भगत सिंह सूरौता विजयी रहे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बनय सिंह को 26 मत मिले, रविवार शाम 3बजे अध्यक्ष का किया स्वागत सम्मान