महवा: विधायक ने सहकारी समिति के व्यवस्थापकों की बैठक ली, दिए निर्देश
Mahwa, Dausa | Nov 20, 2025 विधायक राजेंद्र मीणा ने गुरुवार शाम 5 बजे केंद्रीय सहकारी समिति व्यवस्थापकों की बैठक लेकर गोपालन योजना का लाभ किसानों को देने व योजना में भ्रष्टाचार नहीं करने की बात कही।विधायक राजेंद मीणा ने कहा कि समितियों में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाए व किसानों को समय पर खाद व ऋण उपलब्ध करवाया जाए।उन्होंने समय पर खाद उपलब्ध करवाने को लेकर कृषि मंत्री से चर्चा की।