श्रीडूंगरगढ़: श्रीडूंगरगढ़ थाने में पढ़े-लिखे लोगों द्वारा अनपढ़ परिवार के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पढ़ें लिखे कुछ लोगों ने अनपढ़ परिवार को शिकार बनाते हुए धोखाधड़ी कर डाली। इस संबंध में जब पीडि़त परिवार को पता चला तो पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के उदरासर का है। पुलिस के अनुसार उदरासर हाल मानकसर निवासी मुकनाराम पुत्र मानाराम मेघवाल ने मानकसर निवासी सेठाराम पुत्र चेतनराम मेघवाल, जोनादेवी पत्नी सेठाराम, प्रवीण