सोनपुर: पहलेजा पुलिस ने सैदपुर में एक घर से देसी शराब बरामद करते हुए एक रूम को किया सील, कसमर के एक शराब धंधेबाज़ को भेजा जेल
Sonepur, Saran | Apr 22, 2024 पहलेजा पुलिस ने सैदपुर में छापेमारी कर 14 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए सीओ की उपस्थिति में धर्मेंद्र चौधरी के घर के कमरे को पुलिस ने सील कर दिया। आरोपी घर में शराब का निर्माण करता है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि 2 लीटर देसी शराब के साथ कसमर के सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।